Sunday, September 16, 2012

शायरी ७ (दिल से लिखी कुछ खास बात):-

मोहोब्बत एहसास है अनछुआ जिसको हर पल महसूस करने का जी करता है.......
किसी को दिल में बसा के धड़कन की आवाज़ सुन लेने का जी करता है.........
वो कब समझेंगे हल-ऐ-दिल मेरा चाहत में छुपी हर एक बात बता लेने का जी करता है.....
आँखों से ही पढ़ लो इस एहसास को शायद कह न सकूँ  की तुम्हे खुद में जी लेने का जी करता है....!!

निशा

No comments:

Post a Comment