Tuesday, September 18, 2012

शायरी १० (दिल सी लिखी कुछ बातें)

मेरी ज़िन्दगी के कोरे कागज़ पर बना ली उसने अपनी पहचान.......
क्यूंकि प्यार की स्याही से लिखा मैंने उसका नाम........
जिसने ख़ुशी और गम हर एक राह में मेरी बाहें ली थाम.........
मांगू ये दुआ खुदा से उसी के साथ बीते मेरी ज़िन्दगी की हर एक सुबह हर एक शाम....!!

निशा

No comments:

Post a Comment