Sunday, September 16, 2012

मेहेंगाई और आम इन्सान :-

महंगाई की मार ने हर घर में आग लगाई.......
देखो हर दिन की मजदूरी में जीने वालो पर कैसी विपदा है आई.......
एक एक दिन की रोजी रोटी को तरसे लोग.......
और सरकार कर रही है झूठे झूठे वादे रोज़........
लगता है कुर्सी पर बैठे लोग चाहते है सिर्फ पैसे वालो को देखना.......
इसलिए आम आदमी को छोड़ दिया है खुद के हाल पर जीना........
हर चीज़ पर subsidy हर चीज़ पर टैक्स पड़ता  है हमे देना........
अपनी जेबों को भर भर के चाहते है हमसे हमारा सब कुछ लेना........
जिस दिन आवाज़ उठेगी उस दिन मिलकर बताएँगे........
आम इन्सान की ताकत और एहमियत को इन नेताओं को सिखायेंगे..........!!!

निशा




No comments:

Post a Comment