मुस्कराने की वजह खोजने निकले हम,
पता चला वो तो है तुझमे ही कहीं गुम,
तेरे चेहरे पे आये जो एक हंसी,
मिले मेरे दिल को सुकून भरी ख़ुशी,
जो तेरी आँखें हो जाये नम,
तो ज़िन्दगी उदास हो मेरा वक़्त बन जाये गुमसुम,
तुझसे ये कैसा नाता जोड़ा मेरे हमदम,
की तेरे बिन एक पल को भी ज़िन्दगी में आगे न बढें मेरे कदम.....!!!
निशा :)smile always
पता चला वो तो है तुझमे ही कहीं गुम,
तेरे चेहरे पे आये जो एक हंसी,
मिले मेरे दिल को सुकून भरी ख़ुशी,
जो तेरी आँखें हो जाये नम,
तो ज़िन्दगी उदास हो मेरा वक़्त बन जाये गुमसुम,
तुझसे ये कैसा नाता जोड़ा मेरे हमदम,
की तेरे बिन एक पल को भी ज़िन्दगी में आगे न बढें मेरे कदम.....!!!
निशा :)smile always
No comments:
Post a Comment