सुबह शाम तेरा मुझे छोटी- छोटी जिद से सताना,
बोल-बोल कर दिन रात बस अपनी बातों से थकाना,
हर रात मेरे कंधे पर अपना सर रख कर यूँही सो जाना,
जी भर कर तेरा मुझे हर बात पर प्यार जताना,
हर छोटी चोट पर मुझे पुकार कर अपना दर्द दिखाना,
मासूमियत से भरे तेरे ख्यालों तक जाने कितनी बातों का आजाना,
कभी-कभी सपनो से डरकर नींद में तेरा मुझमे सिमटकर पास आना,
बहुत अच्छा लगता है मुझे माँ कहके तेरा पल -पल बुलाना,
बहुत अच्छा लगता है मुझे माँ कहके तेरा पल -पल बुलाना...........!!!!
nisha :) smile always
बोल-बोल कर दिन रात बस अपनी बातों से थकाना,
हर रात मेरे कंधे पर अपना सर रख कर यूँही सो जाना,
जी भर कर तेरा मुझे हर बात पर प्यार जताना,
हर छोटी चोट पर मुझे पुकार कर अपना दर्द दिखाना,
मासूमियत से भरे तेरे ख्यालों तक जाने कितनी बातों का आजाना,
कभी-कभी सपनो से डरकर नींद में तेरा मुझमे सिमटकर पास आना,
बहुत अच्छा लगता है मुझे माँ कहके तेरा पल -पल बुलाना,
बहुत अच्छा लगता है मुझे माँ कहके तेरा पल -पल बुलाना...........!!!!
nisha :) smile always
No comments:
Post a Comment