उम्मीदों की गठरी बांध कर ,
हम जब चल पड़े घर से निकल कर,
काटों की चुभन मिली हर मोड़ पर,
हाथों की लकीरों को मुट्ठी में कैद कर,
मंजिलों को पाने की चाह लिए,
टूटते ख्वाबों को छोड़कर,
हाथों से फिसलती रेत की तरह,
छुटा कहीं किसी का साथ भी,
पर फिर नए रिश्तों की गांठ बांध ,
लिया हाथों में हाथ भी,
सब्र के साथ पुरे किये वादे कई,
सहेजता से पार की मंजिल नयी,
विश्वास खुद में कभी छोड़ा नहीं,
जीने की ललक के साथ,
जिया ज़िन्दगी को जी भर के यहीं .....
nisha :) smile always
हम जब चल पड़े घर से निकल कर,
काटों की चुभन मिली हर मोड़ पर,
हाथों की लकीरों को मुट्ठी में कैद कर,
मंजिलों को पाने की चाह लिए,
टूटते ख्वाबों को छोड़कर,
हाथों से फिसलती रेत की तरह,
छुटा कहीं किसी का साथ भी,
पर फिर नए रिश्तों की गांठ बांध ,
लिया हाथों में हाथ भी,
सब्र के साथ पुरे किये वादे कई,
सहेजता से पार की मंजिल नयी,
विश्वास खुद में कभी छोड़ा नहीं,
जीने की ललक के साथ,
जिया ज़िन्दगी को जी भर के यहीं .....
nisha :) smile always
No comments:
Post a Comment