ख़ामोशी का हर मंजर उस वक़्त मुझको कितना सताए ….
जब तेरी याद का हर पल मुझे तेरे पास बुलाये…… ….
रूठे हुए रास्ते का सूनापन मेरे दिल को बेचैन बनाये……
मन की हर एक आस में तेरी छवि दिखे और कहे काश तू आ जाए …….
खुबसूरत हंसी से भरी ठिठोलियाँ......
मासूम बारिश की बूंदों की तडपन फिर याद आये……
तेरे चलते हुए कदमो की आहट की गूंज ........
शाम की देहलीज पर मौजूद वो बातों में कैद हर किस्सा ........
हर पल तेरा मेरा साथ निभाने की वजह कहलाये ……
मन की हर एक आस में तेरी छवि दिखे और कहे काश तू आ जाए ……!!!
nisha :) smile always
जब तेरी याद का हर पल मुझे तेरे पास बुलाये…… ….
रूठे हुए रास्ते का सूनापन मेरे दिल को बेचैन बनाये……
मन की हर एक आस में तेरी छवि दिखे और कहे काश तू आ जाए …….
खुबसूरत हंसी से भरी ठिठोलियाँ......
मासूम बारिश की बूंदों की तडपन फिर याद आये……
तेरे चलते हुए कदमो की आहट की गूंज ........
शाम की देहलीज पर मौजूद वो बातों में कैद हर किस्सा ........
हर पल तेरा मेरा साथ निभाने की वजह कहलाये ……
मन की हर एक आस में तेरी छवि दिखे और कहे काश तू आ जाए ……!!!
nisha :) smile always
No comments:
Post a Comment