हाथों में लेके हाथ उसका,
चल पड़े खोजने नए रास्ते और नयी मंजिलें,
सपनो की दुनिया में था चर्चा जिसका,
ले चले उसको हम अपने संग नए ख्वाबों को बुनने,
रुठते और मनाते दौर से गुजरा जो रिश्ता,
मजबूत जोड़ की गांठ बांध प्यार भरे नए सफ़र को चुनने,
मशहूर हो इन रास्तों पे होगा ऐसा कुछ तेरा मेरा हिस्सा,
सुख दुःख की हर रस्म को निभाने में प्यार होगा एक दूजे के सामने......!!!
nisha :) smile always
चल पड़े खोजने नए रास्ते और नयी मंजिलें,
सपनो की दुनिया में था चर्चा जिसका,
ले चले उसको हम अपने संग नए ख्वाबों को बुनने,
रुठते और मनाते दौर से गुजरा जो रिश्ता,
मजबूत जोड़ की गांठ बांध प्यार भरे नए सफ़र को चुनने,
मशहूर हो इन रास्तों पे होगा ऐसा कुछ तेरा मेरा हिस्सा,
सुख दुःख की हर रस्म को निभाने में प्यार होगा एक दूजे के सामने......!!!
nisha :) smile always
No comments:
Post a Comment