एक और साल का इजाफा मेरी उम्र में जुड़ गया,
गुजरे पलों को साथ ले, आने वाले कल की तरफ मुड गया,
बीते साल में हुई बहुत सारी बातें, कई बेहेतरीन पल बहुत खुबसूरत नयी मुलाकातें,
जद्दोजेहेत से भरे दिन सपनो से भरी रातें, मजबूत रिश्तो की ज़िन्दगी को मिली सौगातें,
शुक्रगुजार हूँ मैं उन सबका जो ज़िन्दगी में मेरे साथ है चल रहे,
खुदा की रहमत है की आज इस सफ़र में भी ऐसे यादगार लम्हे है मिल रहे,
इन सब के बीच मैं और मेरा अस्तित्व और निखर गया,
उम्र को बढाने वाला ये साल भी यूँही हँसते-हँसते गुजर गया..............!!!!
निशा :) smie always
गुजरे पलों को साथ ले, आने वाले कल की तरफ मुड गया,
बीते साल में हुई बहुत सारी बातें, कई बेहेतरीन पल बहुत खुबसूरत नयी मुलाकातें,
जद्दोजेहेत से भरे दिन सपनो से भरी रातें, मजबूत रिश्तो की ज़िन्दगी को मिली सौगातें,
शुक्रगुजार हूँ मैं उन सबका जो ज़िन्दगी में मेरे साथ है चल रहे,
खुदा की रहमत है की आज इस सफ़र में भी ऐसे यादगार लम्हे है मिल रहे,
इन सब के बीच मैं और मेरा अस्तित्व और निखर गया,
उम्र को बढाने वाला ये साल भी यूँही हँसते-हँसते गुजर गया..............!!!!
निशा :) smie always
No comments:
Post a Comment