आज दिल परेशान सा है,
थोडा खुद में हैरान सा है,
आँखों में नमी भी है थोड़ी,
थोडा मायूस, खुद से अनजान सा है,
कितनी बातों से हमने दिल को दुखाया,
लौट कर जिक्र फिर भी तेरा ही मन में आया,
किसी की बेरुखी से तडपे हम इतना,
बहुत बार समझाया पर ये मन न समझ पाया,
रूठी राहों ने जैसे थाम लिया मेरा हाथ,
दर्द के अलावा जैसे किसी ने न दिया मेरा साथ,
अकेलेपन की बेरुखी ने मुझे हर पल दी सजा,
ढूंडा तुझको कितना पर तेरे जाने की मिली न वजह......!!!
nisha :) smile always
थोडा खुद में हैरान सा है,
आँखों में नमी भी है थोड़ी,
थोडा मायूस, खुद से अनजान सा है,
कितनी बातों से हमने दिल को दुखाया,
लौट कर जिक्र फिर भी तेरा ही मन में आया,
किसी की बेरुखी से तडपे हम इतना,
बहुत बार समझाया पर ये मन न समझ पाया,
रूठी राहों ने जैसे थाम लिया मेरा हाथ,
दर्द के अलावा जैसे किसी ने न दिया मेरा साथ,
अकेलेपन की बेरुखी ने मुझे हर पल दी सजा,
ढूंडा तुझको कितना पर तेरे जाने की मिली न वजह......!!!
nisha :) smile always
No comments:
Post a Comment