क्यूँ मुझसे रूठे हो तुम,
क्यूँ दिल में है शिकंज यूँ,
क्यूँ लगता तुम्हे की है चाहत कम,
क्यूँ मुझसे तकरार है यूँ,
शिकवा शिकायतों का ये रिश्ता क्या होगा कभी ख़तम,
प्यार की शुरुवात हो जिसमे हो ऐतबार कभी न कम,
दिल में ज़ज्बातों का दौर हो ऐसे की ख़ुशी से हो आँखें नम,
प्यार के मोती को चाहत की डोर में पिरोकर,
लाये हर खुबसूरत लम्हे तेरे लिए ज़िन्दगी में हम !!!
निशा :) smile always
क्यूँ दिल में है शिकंज यूँ,
क्यूँ लगता तुम्हे की है चाहत कम,
क्यूँ मुझसे तकरार है यूँ,
शिकवा शिकायतों का ये रिश्ता क्या होगा कभी ख़तम,
प्यार की शुरुवात हो जिसमे हो ऐतबार कभी न कम,
दिल में ज़ज्बातों का दौर हो ऐसे की ख़ुशी से हो आँखें नम,
प्यार के मोती को चाहत की डोर में पिरोकर,
लाये हर खुबसूरत लम्हे तेरे लिए ज़िन्दगी में हम !!!
निशा :) smile always
No comments:
Post a Comment