Tuesday, January 8, 2013

वो वादा करके बीच राह में छोडके चल दिए...........

वो वादा करके बीच राह  में छोडके चल दिए,
हम इंतज़ार में बैठे उनके आने की चाह लिए,
ये कैसा अजीब सा रिश्ता है,
ये कैसी अजीब सी कशिश  है,
दो पल की मुलाकात भी  जैसे हर वक़्त को मिलाने की कोशिश है,
शब्द कम पड़ जायेंगे,
पर शायद वो लम्हे ना आयेंगे,
जिनमे तुम बैठ के  दो पल की हमे बात सुनाओगे,
कभी तो  कहोगे हमसे कभी तो हमे भी बुलाओगे........!!!!

nisha :) smile always

No comments:

Post a Comment