कोशिश हम करते है जीने की जब साँसे साथ देना छोड़ने लगती है......
कोशिश हम करते है कुछ पाने की जब उम्मीद के साथ ज़िन्दगी चलने लगती है...
कोशिश हम करते है कुछ कर दिखने की जब हर मुमकिन कोशिश नाकाम होती है.....
कोशिश हम करते है किसी के दिल में जगह बनाने की जब सिर्फ निगाहों से निगाहें बात करती है.....
कोशिश हम करते है हर रूठे को मानाने की जब उसके रूठने से दुनिया में कमी लगने लगती है ......
कोशिश हम करते है इस दुनिया के तौर तरीको में ढल के जीने की जब हमे छोड़ दुनिया आगे चलने लगती है.....
कोशिश है वो शब्द जो हर दुःख को भुलाने के लिए सुख में गुजरे पल को याद दिलाता है......
कोशिश है वो शब्द जो गलत राह में चलने वालो को सही राह दिखाता है.....
कोशिश करने की कोई उम्र नहीं होती.....
कोशिश करना चाहो तो ढूंड लाये समंदर की बाँहों में छिपे हज़ार मोती.....!!!
निशा :) smile always
कोशिश हम करते है कुछ पाने की जब उम्मीद के साथ ज़िन्दगी चलने लगती है...
कोशिश हम करते है कुछ कर दिखने की जब हर मुमकिन कोशिश नाकाम होती है.....
कोशिश हम करते है किसी के दिल में जगह बनाने की जब सिर्फ निगाहों से निगाहें बात करती है.....
कोशिश हम करते है हर रूठे को मानाने की जब उसके रूठने से दुनिया में कमी लगने लगती है ......
कोशिश हम करते है इस दुनिया के तौर तरीको में ढल के जीने की जब हमे छोड़ दुनिया आगे चलने लगती है.....
कोशिश है वो शब्द जो हर दुःख को भुलाने के लिए सुख में गुजरे पल को याद दिलाता है......
कोशिश है वो शब्द जो गलत राह में चलने वालो को सही राह दिखाता है.....
कोशिश करने की कोई उम्र नहीं होती.....
कोशिश करना चाहो तो ढूंड लाये समंदर की बाँहों में छिपे हज़ार मोती.....!!!
निशा :) smile always
No comments:
Post a Comment