आसमान की चौखट पर चाँद सितारों की महफ़िल है लग रही....
ख़ामोशी और मदहोशी का आलम है.....
चाँद की झिलमिलाती चांदनी इस खुबसूरत रात से कह रही......
तेरी आगोश में रोशन करू मैं हर एक नज़ारा......
हम दोनों के बीच के जहाँ में चमके हर एक सितारा.....
मेरे तेरे इस अनमोल मिलन का साक्षी बने ये जहाँ सारा......
लैला-मजनू, हीर -राँझा इस नाम के जैसी ही मिसाल बने ये प्यार हमारा.....!!!
निशा :) smile always
ख़ामोशी और मदहोशी का आलम है.....
चाँद की झिलमिलाती चांदनी इस खुबसूरत रात से कह रही......
तेरी आगोश में रोशन करू मैं हर एक नज़ारा......
हम दोनों के बीच के जहाँ में चमके हर एक सितारा.....
मेरे तेरे इस अनमोल मिलन का साक्षी बने ये जहाँ सारा......
लैला-मजनू, हीर -राँझा इस नाम के जैसी ही मिसाल बने ये प्यार हमारा.....!!!
निशा :) smile always
No comments:
Post a Comment