ऐसे देखते है वो मुझे कि कुछ पल को वक़्त ठहर सा जाता है......
ऐसे चाहते है वो मुझे कि जैसे उनसे सदियों का नाता है......
ऐसे खोजते है वो मुझे कि हर राह में मेरा ही चेहरा उन्हें नज़र आता है......
ऐसे समझते है वो मुझे कि ये रिश्ता जन्मों का कहलाता है.......
उनके इस प्यार ने मुझे क्या से क्या बना दिया......
मेरे खुद के वजूद से मेरा परिचय करा दिया.......
जो लम्हे मेरे दर्द के हिस्से आये वो भी उन्हुने अपने नाम किया......
और बदले में इतने प्यार और ऐतबार के मुझसे कभी कुछ ना लिया.......
कहना चाहू तो भी शायद उनके लिए शब्द कम पड़ जायेंगे........
उनको तो हम जाते-जाते अपनी उम्र भी दे जायेंगे........!!!
निशा :) smile always
ऐसे चाहते है वो मुझे कि जैसे उनसे सदियों का नाता है......
ऐसे खोजते है वो मुझे कि हर राह में मेरा ही चेहरा उन्हें नज़र आता है......
ऐसे समझते है वो मुझे कि ये रिश्ता जन्मों का कहलाता है.......
उनके इस प्यार ने मुझे क्या से क्या बना दिया......
मेरे खुद के वजूद से मेरा परिचय करा दिया.......
जो लम्हे मेरे दर्द के हिस्से आये वो भी उन्हुने अपने नाम किया......
और बदले में इतने प्यार और ऐतबार के मुझसे कभी कुछ ना लिया.......
कहना चाहू तो भी शायद उनके लिए शब्द कम पड़ जायेंगे........
उनको तो हम जाते-जाते अपनी उम्र भी दे जायेंगे........!!!
निशा :) smile always
No comments:
Post a Comment