आँखों में कल रात एक सपना आया.............
मीठी बाँहों में तेरी मैंने खुद को पाया...................
एहसास और तेरे प्यार की छुअन ने मुझे चुपके से तेरे पास बुलाया..............
नजरो से नज़रे मिली और तू मेरे सामने आया.......................
तेरी आगोश में डूब जाऊँ ये एहसास जगाया....................
दिल छुते छुते तुने मुझे नींद में ही प्यार जताया...................
तड़प है इस एहसास में ये कहके मेरे मन को तुने समझाया.................
चाहत की इस खुबसूरत नींद में मुझे तेरा सपना आया............
No comments:
Post a Comment