इश्क प्यार दोस्ती मोहोब्बत सब तुझमे ही पाया है....................
तू ख्वाब से हकीकत बन मेरी ज़िन्दगी में आया है....................
तेरी चाहत के मुस्कराते एक एक पल का एहसास मुझमे समाया है.................
तुझमे ही है सारी ख़ुशी तू ही प्यार का साया है.............................
तुझे भूल जाऊँ ये कभी होगा ना मुझसे..............................
इस कदर चाहत की डोर ने बांधा है मुझे तुझसे....................
चाह कर भी कभी ना दूर करना मुझे खुदसे....................
टूट कर बिखर जाउंगी लागी ऐसी लगन तुझसे.........................
No comments:
Post a Comment